change life: By Law of feeling (भावनाओं की शक्ति का विज्ञान)शक्ति

HAPPY LIFE

4/29/2023

person holding white and pink clustered petaled flower
person holding white and pink clustered petaled flower

Law of feeling

(भावनाओं का विज्ञान)   महसूस करने की शक्ति

यह एक जीवन बदलने वाला सिद्धांत है, यह नियम हमारे जीवन की हर परिस्थिति में पूर्ण रूप से लागू होता है, हमारे पूरे जीवन में भावनाओं का बहुत महत्वपूर्ण स्थान हैं I भावनाओं को अंग्रेजी में इमोशंस और फीलिंग कहते हैं I

महसूस करने की शक्ति एक अद्भुत तरंगीय शक्ति है, जिससे हमारा पूरा जीवन ओत-प्रोत रहता है, जिस तरह से किसी घनिष्ठ मित्र या रिश्तेदार को याद करने से हमें अच्छा महसूस होता है, इसी तरह हमारी मनपसंद अच्छी मिठाईयां को याद करने से ही ख़ुशी के स्पंदन हमें महसूस होते है, जैसे कहा जाता है किसी को मन से, अच्छी भावनाओं से याद करने से,वह वाइब्रेशन उस व्यक्ति तक पहुंच जाते है, इसी सिद्धांत पर टेलीपैथी कार्य करती है I

अब यह समझते है कि महसूस करने का सिद्धांत( लॉ ऑफ़ फीलिंग) कैसे कार्य करता हैं ??

हम दैनिक जीवन में तीन चीजों पर सर्वाधिक कार्य करते हैं I

1 ) Action या कार्य करना

2 ) Words का उपयोग या शब्द बोलना

3 ) Feeling अथवा महसूस करना( अच्छा या बुरा )

किसी भी कार्य को सफल होने के लिए फिलिंग्स का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है, अगर कोई कार्य पूर्ण रूप से सफल होता है तो उसमें कार्य का 20%, वर्ड्स का 20% और 60% उसमें भावनाओं का फिलिंग्स का या महसूस करने की शक्ति का स्थान होता हैं I

इससे हमें यह पता चलता है कि महसूस करने की शक्ति, भावनाओं की शक्ति, फीलिंग की पावर का पॉजिटिव होना, अच्छा होना हमारे जीवन में कितना जरुरी हैं I

जब भी एक्शन की शक्ति, शब्दों की शक्ति और भावनाओं की महसूस करने की शक्ति एक ही दिशा में कार्य करती है तब सफलता 100% निश्चित होती हैं I

कई बार हमें यह देखने में आता है की 100 % एक्शन एवं 100% शब्दों की शक्ति लगाने के बावजूद सफलता देखने को नहीं मिलती हैं I

जब इस चीज पर बहुत गहराई से विश्लेषण किया रिसर्च किया तो यह बात सामने आई कि महसूस की शक्ति एक फ्यूल की तरह काम करती है, यह ऊर्जा है जो एक्शन और शब्द के वाहन को चलाने का कार्य करती है, जब तक महसूस की शक्ति कार्य नहीं करेगी एक्शन और शब्द निरर्थक हो जायेंगे I

महसूस करने की शक्ति का नियम या भावनाओं का सिद्धांत एक बीज रूप है, जितनी तीव्रता के साथ पॉजिटिव फीलिंग, प्रेम की शक्ति के साथ होगी, उतनी ही त्रीवता के पॉजिटिव शब्दों का जन्म होगा उन्हीं पॉजिटिव स्पंदनो से भरे शब्दों से एक सक्सेसफुल एक्शन का निर्माण होगा I

हमारी चाही गई वस्तु या परिस्थिति को हम साकार होते देख सकते हैं I महसूस करने के सिद्धांत या नियम को सही तरीके से उपयोग करने से इसके रिजल्ट भी बहुत तेजी से आते हैं आप सब अपने जीवन में इसका उपयोग करें और जीवन को अपना मनचाहा बनाएं I