ट्विटर पर साझा की परेशानी- सबकुछ जीवन में पर खुशी नहीं!!! - Everything in life but no happiness!!!
HAPPY LIFE
5/7/2023
जाने सलूशन इस परेशानी का-
ट्विटर पर साझा की परेशानी- सबकुछ जीवन में पर खुशी नहीं!!!
24 साल साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्विटर पर लिखा कि मेरा 58 लाख का पैकेज है, काम का कोई तनाव नहीं है, रहने के लिए अच्छे शहर बेंगलुरु में फ्लैट है, पर एकाकीपन से बोर हो गया हूं, अकेलेपन से परेशान हो गया हूं, मैं अपनी जिंदगी से खुश नहीं हूं , मैं क्या करूं? मैं कैसे खुशी हासिल करूं?? आईटी प्रोफेशनल ने ट्वीट किया की उसके पास सारे सुख सुविधाओं के साधन है, जहां सब कुछ है लेकिन जीवन में खुशी नहीं हैं!!!
अब इंटरनेट पर बहस चल गई है क्या खुशी पैसे से खरीदी जा सकती है ???
इस विषय के सॉल्यूशन पर जाने से पहले हम यह समझेंगे कि---
फाइनेंस एक मैथमेटिकल कैलकुलेशन है पर जीवन एक मैथमेटिकल कैलकुलेशन नहीं हैं I
हमारे मन में यह बचपन से स्थापित है की मनी पैसा हम जितना खर्च(बांटना) करते है, उतना उसमें कमी होती है, पर जीवन का कैलकुलेशन,खुशी का कैलकुलेशन, आनंद का कैलकुलेशन.....मैथमेटिकल कैलकुलेशन नहीं, यह अलग आयाम है यह समझना होगा खुशी और आनंद हम जितना बाटेंगे जितना स्पेंड करेंगे उतना बढ़ता जाएगा I
Money formula
1-1=0
Joy formula
1-1=2
इसका बहुत सारांश में उत्तर कहे तो यह है कि आप पैसे की शक्ति को, खुशी की शक्ति में स्पेंड करें I
चमत्कारिक रूप से आपके जीवन से एकाकीपन समाप्त होने लगेगा, आप अच्छे लोगों से जुड़ते चले जाएंगे अच्छे दोस्त बनेंगे अच्छे रिश्ते मिलेंगे क्योंकि जीवन में 80-20 का रेशियो है, 80 परसेंट सब कुछ अच्छा है इसलिए अपने पैसे को खुशी में इन्वेस्ट करें लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आए इस्माइल लेकर आए आपका जीवन भी खुशियों से भर जाएगा l
जीवन को सिर्फ मैथमेटिकल कैलकुलेशन नहीं समझे, उपरोक्त दोनों ही फार्मूले में,जीवन को पारंगत बनाएंI
इसमें आपको और अतिरिक्त मदद कर सकते हैं रिलेशनशिप कोच, आज मेट्रो शहर में और कई विकसित देशों में रिलेशनशिप कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैंI
भारत में भी यह तेजी से बढ़ रहे हैं वह आपकी सही रूप में काउंसलिंग करेंगे और वह आपको गाइड करेंगे की आप एक बेहतर रिलेशनशिप कैसे बना सकते है, क्योंकि रिलेशनशिप से ही खुशी का दरवाजा खुलता है जब तक आप रिलेशनशिप बिल्ड नहीं करेंगे चाहे वह अच्छे फ्रेंड से या अच्छे रिश्तेदार से........
आप किसी भी अच्छे काउंसलिंग रिलेशनशिप कोच से ऑनलाइन अपनी बात रख.... जीवन में खुशियों का दरवाजा खोलने का समाधान ले सकते हैं I